Saadgi Poem by Anand Prabhat Mishra

Saadgi

'सादगी' एक संस्कार है
या यूं कहें कि
ईश्वर द्वारा पहनाया गया एक पोशाक है
जिसमें कोई दाग़ न लग जाए
इसलिए आप अहंकार, जलन, द्वेष, घृणा जैसे
मलीनता से दूर रहें, ,
ये तो कई जन्म के अच्छे कर्मों का निष्कर्ष मात्र है
जो आपको इस जन्म में ईश्वर ने संवार कर भेजा है
इस बात का बहुत ख्याल रखें कि ईश्वर का यह
पोशाक मैली न हो।

COMMENTS OF THE POEM
READ THIS POEM IN OTHER LANGUAGES
Close
Error Success