'बादल आज तुम जम के बरसो' Poem by Saroj Gautam

'बादल आज तुम जम के बरसो'

Rating: 5.0

बादल आज तुम जम के बरसो,
धरा की प्यास बुझाने बरसो,
तुम इसको अमृत से भर दो,
धरती को फिर पावन कर दो।

पहाड़ों पर तुम घिर घिर आओ,
फट बह बह झरने बन जाओ,
तालाब तलहटी तर कर जाओ,
कण कण में जीवन ज्योत जगाओ।

मैदानों पर उमड़ घुमड़ मचाओ,
जाकर सूरज की तपिश हटाओ,
खेतों में जीवन बन लहलाओ,
पशु पक्षी आनंदित कर आओ।

जलते, जंगली आग बुझाओ,
सूखे वनों को प्राण लौटाओ,
सब प्यासे भटकते जाओ जाओ,
नव जीवन की लहर दौड़ाओ।

मरू भूमि की तड़पन मिटाओ,
उसमे जाकर धड़कन सजाओ,
उसकी सूखी झोली भर आओ,
बन हरियाली वहां बस जाओ।

पहाड़ी ढलानें धाराओं से धोकर,
मैदानी हवाओं की आर्द्रता भिगोकर,
वनों की पत्तियों में टपक खनक कर,
रेगिस्तानी सपनो में सिमट लिपट कर।

बादल आज तुम जम के बरसो,
धरा की प्यास बुझाने बरसो,
तुम इसको अमृत से भर दो,
धरती को फिर पावन कर दो।

'सरोज'

'बादल आज तुम जम के बरसो'
Friday, October 13, 2023
Topic(s) of this poem: cloud,cloudy,rain drops,rainy season
POET'S NOTES ABOUT THE POEM
The poem asks the clouds to gather on the mountains and become waterfalls, to fill the ponds at the foothills, and to bring life to every particle of the earth. It asks the clouds to rumble over the plains and cool the burning sun, to bring life to the fields and make the birds happy. It asks the clouds to extinguish the fires in the forests, to bring life back to the dry trees, and to relieve the thirst. It asks the clouds to quench the thirst of the desert, to make it green again, and to bring happiness to everyone.
COMMENTS OF THE POEM
READ THIS POEM IN OTHER LANGUAGES
Close
Error Success