चतुराई Poem by Arvind Srivastava

चतुराई

कँपकँपाती ठंड में
आग की बोरसी
दहकती गर्मी में
ताड़ के पंखे
और अँधेरे में लालटेन हैं मेरे पास

लाता हूँ रोज़-रोज़ चोकर-खुद्दी
खिलाता हूँ साग-पात
घर में बकरियों-सी बेटियों को
गाय-सी पत्नी
और घोड़े-से बेटे को

और क्या कर सकता है चतुराई
एक अस्तबल का
फटीचर साईस !

POET'S NOTES ABOUT THE POEM
एक संघर्षपूर्ण जीवन की कविता
COMMENTS OF THE POEM
READ THIS POEM IN OTHER LANGUAGES
Close
Error Success