Happy Women's Day! Poem by Devanshu Patel

Happy Women's Day!

Rating: 5.0

//1//
यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवताः ।
यत्रैतास्तु न पूज्यन्ते सर्वास्तत्राफलाः क्रियाः ।।

Honored where women are, Gods shower blessings there.
Dishonored where they are, every action gets failed there.

जहां स्त्रीजाति का आदर-सम्मान होता है, उस स्थान, समाज, तथा परिवार पर देवतागण प्रसन्न रहते हैं ।
जहां उनके प्रति तिरस्कारमय व्यवहार किया जाता है, वहां संपन्न किये गये कोइ भी कार्य सफल नहीं होते हैं ।

//2//
शोचन्ति जामयो यत्र विनश्यत्याशु तत्कुलम् ।
न शोचन्ति तु यत्रैता वर्धते तद्धि सर्वदा ।।

Wherever women mourn, those families destroy soon.
Where they are adorned, they are endowed with fortune.

जिस कुल में पारिवारिक स्त्रियां दुर्व्यवहार के कारण शोक-संतप्त रहती हैं
उस कुल का शीघ्र ही विनाश हो जाता है, और स्त्रियां प्रसन्नचित्त रहती हैं, वह कुल प्रगति करता है

//3//
जामयो यानि गेहानि शपन्त्यप्रतिपूजिताः ।
तानि कृत्याहतानीव विनश्यन्ति समन्ततः ।।

Families those are ruined as if by power unknown
If disrespected women curse them with deep moan

जिन घरों में पारिवारिक स्त्रियां निरादर-तिरस्कार के कारण असंतुष्ट रहते हुए शाप देती हैं,
वे घर कृत्याओं के द्वारा सभी प्रकार से बरबाद किये गये-से हो जाते हैं ।
(कृत्या उस अदृश्य शक्ति की द्योतक है जो जादू-टोने से हानि पहुंचाती है ।)

//4//
तस्मादेताः सदा पूज्या भूषणाच्छादनाशनैः ।
भूतिकामैर्नरैर्नित्यं सत्कारेषूत्सवेषु च ।।

Hence those who seek welfare, should take women's care
With jewelry, clothing so rare, at fair festivals everywhere

अतः ऐश्वर्य, उन्नति चाहने वालो को उत्सवों और अवसरों पर
स्त्रियों का आभूषण, वस्त्र तथा सुस्वादु भोजन आदि प्रदान करके आदर-सम्मान करना चहिए l

//5//
सन्तुष्टो भार्यया भर्ता भर्त्रा भार्या तथैव च ।
यस्मिन्नेव कुले नित्यं कल्याणं तत्र वै ध्रुवम् ।।

In those families, where husband is pleased with wife
And wife with husband, happiness will always be rife

जिस कुल में प्रतिदिन पत्नी द्वारा पति संतुष्ट रखा जाता है
और उसी प्रकार पति भी पत्नी को संतुष्ट रखता है,
उस कुल मे हमेशा सुख समृद्धि बने रहते है ।

Manu Smriti

COMMENTS OF THE POEM
Abhipsa Panda 19 March 2019

Thank you so much Sir for dedicating such beautiful lines for women...10

1 0 Reply
Kumarmani Mahakul 11 March 2019

Women should be respected and allowed to grow independently. This is an amazing poem brilliantly penned. Wishing you very happy Women's Day...10

0 0 Reply
O POET ME POET 11 March 2019

In those families, where husband is pleased with wife And wife with husband, happiness will always be rife AND THERE NEVER WILL BE ANY STRIFE O WHAT A LIFE NO VARIETY no spice lol good poem friendly poet

0 0 Reply
Pallab Chaudhury 08 March 2019

a nice remembrance... beautifully executed... 10+ pc

1 0 Reply
Susheela Shiju 08 March 2019

so true! ! great job! 10 ++

1 0 Reply
READ THIS POEM IN OTHER LANGUAGES
Devanshu Patel

Devanshu Patel

Kapadwanj, Gujarat (India)
Close
Error Success