Priyanka Gupta

Priyanka Gupta Poems

नारी तेरी क्या परिभाषा दूँ
तू तो जग की इक आशा है

तूने ही तो वीरान धरती को
...

Flowers are so many
But we have love for how many

Some flowers are gracious
...

Heaven is the place
Where I can take rest
Forever and ever
...

हर रोज़ घट रही घटनाएं
रात तो है ही रात
दिन में भी अँधेरा पैर फैलाये
...

ये कैसा बंधन है
चाहत का कैसा ये सितम
उधर तू भी चुप है
इधर चुप्पी साधे हैं हम
...

मीडिया माध्यम भी है
और मज़ेदार भी
दिखता ये समाज का आइना
तो देता हंसी की फुहार भी
...

Who is Good!
Who is Bad!
...

क्यों उस ओर नहीं चलती हवाएँ
जहाँ मेरा दिल चाहता है
क्यों नहीं बदलती रुख घटाएं
जहाँ मेरा मन चाहता है
...

The light of Moon
Comes into my room

It has the sparkle
...

Just look into my eyes
And hold my hands...
This is the feeling of love
It would give you happiness...
...

ज़िन्दगी एक खूबसूरत समय है
जिसमें हम जो चाहे बुन सकते हैं सपने,
ढेरों ख्वाइशें, रंग भरे अरमां
हो सच्ची रह तो न तूफान का डर
...

पानी रे पानी कितना अमूल्य है तू
तुझ बिन ये धरती विरानी

जिसने प्यास की तड़प गुज़ारी
...

ये बारिश, ये मौसम
ये काले बादल, ये घटाएं
टिप-टिप बरसता पानी
हमारे सोये सपनों को
...

आज कल ऐसा ही ज़माना है
हंसना है, रोना रुलाना है
बांटते रह जाओगे कभी तुम गम अपने
कभी खुशियों का भी न कोई ठिकाना है
...

जीवन का सार बड़ा
इक दिन में लिखा जाये न
सच क्या है ज़िन्दगी का
खुद वक़्त तुझे बतलायेगा
...

हमें ग़म मिटाना भी नहीं आता
हमें ग़म छुपाना भी नहीं आता
हम करें तो क्या करें
ग़म को सीने लगाना भी नहीं आता
...

18.

My Father is My Strength
My Mother is My Inspiration
My Brother is My Support
This is My Family
...

Priyanka Gupta Biography

This is Priyanka Gupta born in Chandigarh. By profession she is linked to the Media industry. She worked in TV News channel as an Anchor and also gave her voice for All India Radio. She is having a love for writing especially for the poems.)

The Best Poem Of Priyanka Gupta

हे नारी (Oh Lady)

नारी तेरी क्या परिभाषा दूँ
तू तो जग की इक आशा है

तूने ही तो वीरान धरती को
संसार के रूप में तराशा है

तेरे नाम अनेक तेरे रूप अनेक
जो रिश्तों की डोरी में बंधके

तू रिश्तो को आगे बढ़ाती है
कभी पुत्री का फ़र्ज़ निभाती है

फिर छोड़ के घर आँगन
ससुराल घर बस जाती है

यह तेरी शक्ति, यह प्रेम है तेरा
ईंट पत्थर की चार दिवारी को
तू घर बनाकर महकती है

हे नारी, तू ही तो है जग में
जो आदमी को 'इंसान' बनाती है.....

Priyanka Gupta Comments

Priyanka Gupta 02 November 2014

Sach hi kaha hai kisi ne: Nazar badlo nazare badal jaate hain, Soch badlo sitaare badal jaate hain .

6 0 Reply

Priyanka Gupta Quotes

Most of the times the bad and sad mood creates a poet in a person.

Priyanka Gupta Popularity

Priyanka Gupta Popularity

Close
Error Success