I Wandered Lonely As A Cloud (Hindi Translation)
Rating: ★5.0
I Wandered Lonely As A Cloud (Daffodils)
by William Wordsworth
Hindi Translation by Rajnish Manga
- - - - - - - - - - -
मैं भटकता रहा बादलों की तरह (डेफ़ोडिल)
मूल रचनाकार: विलियम वर्ड्सवर्थ
हिंदी अनुवाद रजनीश मंगा द्वारा
- - - - - - - - - - -
मैं भटकता रहा बादलों की तरह
जो तैरता है घाटियों व पर्वतों से ऊपर
जब मैंने एकदम एक समूह को देखा
एक मेज़बान/ सुनहरी डेफोडिल्स का
झील के तट पर/ पेड़ों के नीचे
हवा में फरफराते हुये और नाचते हुये
तारों की तरह लगातार चमक देते हुए
और दुग्ध गंगा में टिमतिमाते हुये
दूर तक एक सीधी लाइन में फ़ैले हुये
एक जलराशि के हाशिये के साथ साथ
एक नज़र में दस हज़ार मैंने देखे हैं
शीश हिलाते व प्रमुदित होकर नाचते
उनके साथ लहरें भी तो नाच रही हैं
चाँदी जैसी चमकदार लहरों की खुशियाँ
कवि का मन यह देख ख़ुशी से भर जाता है
इतनी मस्ती वाली अपनी संगत में
मैं देखता रहा/ देखता रहा पर समझ नहीं पाया
मेरे जीवन में यह कितनी प्यारी दौलत लाया है
अक्सर जब मैं अपने पलंग पर सोया होता हूँ
कभी शांत और कभी उदासी के आलम में
वे चमक जाते हैं मेरे अंतर की आँखों में
जिसे एकांत का ही आशीर्वाद कहना चाहिए
और तब मेरा हृदय आनंद से भर जाता है
मैं डेफोडिल्स के साथ नाचने लग जाता हूँ
Tuesday, October 27, 2020
Topic(s) of this poem: cloud,flowers,hindi