Ajay Kumar Adarsh

Ajay Kumar Adarsh Poems

ऐ दिल अब तुम छोड़ दे बीते यादो में जाना!
ना वो दिल तुम ना मुहब्बत ना वो अफसाना! !

ना जाने क्या रीति है ये, क्या है खेल पुराना!
...

अब है फुर्सत यहॉ किसे,
कौन किसको याद करता है!
मंजिल खोई नहीं
है दुर खड़ी!
...

hi poets!
you really write romantic poems.
in very easy n simple words
you write many effective poems.
...

जब जनाजे इस जहॉ से उनके उठाये जायेंगे!
पैसो कि क्या हस्ती होगी, शोहरत रुलाये जायेंगे!
...

इक दिया है ज़िंदगी
कभी ज़ल रही!
कभी ढल रही!
कभी चरम की रौशनी
...

यादें ही तो जीवन के सहारे होते हैं!
भले सितारों की चमक ना हो इनमे,
पर साफ साफ हर ईक नज़ारे होते हैं!
...

जब गिरे नहीं मोहब्बत में,
तो तेरा प्यार कैसा है?
जब कूच कर- आगे चल दिये
या साथ बीच में छोड़ दिये!
...

सदा सुखी रहो हे मित्र, दुआ है मेरी ईश्वर से!
दिन-रात महके जैसे इत्र, हो खुशियॉ तेरे मुकद्दर में!

खिले सदा हि गुलसन तेरा, खिले कलियां तेरे सफर में!
...

ना ही तुमने ना ही मैंने
निभा सके निज प्यार को
वादे हमने कई किये
तोड़े सभी इक़रार को
...

ये सच है की वादा किया था मिलने का
वो अलग बात है कि तुम निभा ना सके!
मुहब्बत मुझे भी तुमसे ही है, सच है
वो बात अलग है कि कभी बता ना सके!
...

अभी तो हौसला बुलंद होश बाकी है!
अभी ठहर जा ऐ शाकी जाम बाकी है!

अभी तो दिल भरा नहीं आह बाकी है!
...

आपका प्रोत्साहन मेरा पारितोषक होगा!
कड़ी कठिन कॉटों की डगर पर!
जीवन के हर दुर्गम सफर पर!
प्रोत्साहन रुप बदलकर ही
...

राम बसे तेरे रोम-रोम, करे क्यु भगता शोर!
राम सम्भालेंगे जन्म भुमि, तुम मातृभुमि की डोर! !

खुदा के बंदो ने बनाया, गुम्बद को सिरमौर!
...

जो थे बेवफा मोहब्बत मे
आवाद हो गये!
दिल हार के दिवाने कई
बर्बाद हो गये!
...

चलो तुम ना आये
पर कुछ तो बात हो गयी!
तेरी यादें जो दिल में थी
अब काग़ज पर उतर-कर
...

हम भाते ना क्यूं तुमको साहेब?
काहे हमको हमेशा डांटते साहेब?

कुछ तो कृपा इधर भी बांटते साहेब!
...

i apologize.
men are men.
but how realize?
performing character?
...

The Best Poem Of Ajay Kumar Adarsh

बर्बाद हर दिवाना

ऐ दिल अब तुम छोड़ दे बीते यादो में जाना!
ना वो दिल तुम ना मुहब्बत ना वो अफसाना! !

ना जाने क्या रीति है ये, क्या है खेल पुराना!
दिलबर के हाथो ही हुआ बर्बाद हर दिवाना! !

ना कभी कोई मरहम मिलता ना कोई पैमाना!
ना भरे ना भुले कभी ये प्यार का जुर्माना! !

Ajay Kumar Adarsh Comments

Tarun Yadav 07 August 2016

Superb.... Kya baat hai

8 0 Reply
Akash srivastav 07 August 2016

nice collection

8 0 Reply
Ram Pravesh Kumar 07 August 2016

oh bahut khub. good line

7 0 Reply
Pratik Chaudhary 07 August 2016

Very nice poems

7 0 Reply
Divakar Jha 10 August 2016

jabardast......................................................

7 0 Reply
Divakar Jha 10 August 2016

wonderful collection.................................

7 0 Reply
nishant kumar 10 August 2016

nice

7 0 Reply
Sunil Jaiswal 09 August 2016

nice writing and fabulous

7 0 Reply
Sunil Jaiswal 09 August 2016

Awsome writing skills

7 0 Reply

Ajay Kumar Adarsh Quotes

Live with your dignity and let live others.

आपका शब्द ही आपके शब्दकोश का परिचय है, और आपका विचार आपके इतिहास का.....

Ajay Kumar Adarsh Popularity

Ajay Kumar Adarsh Popularity

Close
Error Success